वो दुनियां विश्लेषण की कैंची से परे
तर्क के सैंड पेपर से दूर हम खड़े
जो था बस कल्पना थी .....मन था......सपने थे.....
जहां परियां थीं
बोतल में बंद जिन्न था
भूत, पिशाच बिजूका
और झाडू पर उड़ने वाली चुडैलें थीं
बचपन की वो दुनियां
जो पीछे छूट गयी
कहानियों वाली दुनियां
कॉमिक्स वाली दुनियां
रेडियो और अखबारों वाली
दुनियां ......वो गुड्डे-गुडिया की शादी की दुनियां
वो परियों की कहानियों की दुनियां
वो शरबत की दुनियां
जिसके लिए नींबू चुराए थे हमने
वो पहली पहली बार पिकनिक की दुनियां
जिसमे चूल्हे जलाए थे हमने
वो पूड़ी जो कच्ची भी-पक्की भी प्यारी थीं
वो सब्जी जो हम मिनटों में चट कर जाते थे
फिर बर्तनों से टन-टन लड़ाई की दुनियां
वो मीठे मोहब्बत के झगड़ों की दुनियां ..........
वो काग़ज़ की बंदूकों से धिच्क्यों का खेला
वो दुर्गाबाड़ी के चैती दुर्गा का मेला
उस मेले में संवरकी के बेर की चटनी
खिचड़ी के परसाद के लाइन का रेला
वो पानी के मूछों की दुनिया
वो मूंछों में सनसनाती पानी की दुनियां
वो दुनिया तुम्हारी थी वो दुनिया थी मेरी
कहाँ छोड़ आये चक्कलस की दुनियां ......