
तुम्हारे ग़म का मौसम है
रोते रोते जब भीग गया
उन आँसुओं का मैंने अक्षर बनाया
जब पीते पीते बहक गया
उन डगमगाते कदमो की मैंने लकीरें बनाई
जब जागते जागते थक गया उन अक्षरों को लकीरों पे बिठाया
तू मेरी कृति की अनुकृति बनी शब्दों में
तू ही एक आकृति जो महकती है बौराए मंज़र से सपनो में
तू शामिल न हो सकेगी मेरी आखिरी बारात में पता है मुझे
शायद इसलिए तुझे गीतों में गुनगुनाया
कुछ ख्वाहिश न गाये कभी और अब भी नहीं ये हसरत है
मेरी साँसों में रहे खुशबू तेरी दे दे यही शरमाया
मैं चलता हूँ आवाज़ न देना रुका तो टूट जाऊँगा
उलफ़त के हज़ार धोखे हैं तूने ही समझाया
इन हर्फों में कहीं तेरा भी नाम छुपा है
ये तकदीर की है कविता मैंने नहीं छुपाया।
निर्मल अगस्त्य
No comments:
Post a Comment